Thursday, December 25, 2025

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र भेजना शुरू, सामने आई पहली तस्वीरें

Ram Temple: यूपी के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में अगले वर्ष ‘रामलला’ की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। राम मंदिर के प्रमुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज ने कहा कि अगले वर्ष 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। 15 से 24 जनवरी के बीच यह अनुष्ठान किया जायेगा।

प्राण प्रतिष्ठा भी इसी दौरान की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या आएंगे और उसी दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 6000 से अधिक लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर देश के 4000 संत-महात्मा और समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मौजूद रहेंगे।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए जो पत्र बांटे जा रहे हैं, उसमें यह लिखा है, “आपको विदित ही है कि काफी लंबे संघर्ष के बाद श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है। अयोध्या में उपस्थित रहकर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी बनें और महान ऐतिहासिक दिन की गरिमा को बढ़ाएं। ”

New Project 2023 12 02T140619.367 | Sach Bedhadakपत्र में लिखा है, ” आप जितनी जल्दी अयोध्या आएंगे, उतनी ही आपको सुविधा होगी। देर से आने पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ” निमंत्रण पत्र के लिफाफे पर लिखा है – प्राण प्रतिष्ठा समारोह। इसके भीतर एक पत्र भी है।

वहीं इसके बाद लिखा है कि 23 जनवरी 2024 के बाद ही यहां से वापस जाने के लिए कहा गया है। मंदिर निर्माण समिति के एक सदस्य ने बताया है कि, 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश में करीब 6 हजार लोगों को निमंत्रण जाएगा, जिसकी प्रक्रिया अभी से शुरू हो चुकी है।

एक संत ने बताया कि उन्होंने डाक के जरिए से इस प्राण प्रतिष्ठा का पहला निमंत्रण आया है। उन्होंने कहा, “अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। इस कार्यक्रम में दूर-दूर के संत, महामंडलेश्वर सत गुरु भी शामिल होंगे।”

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img