Thursday, December 4, 2025

सेहत से लेकर खूबसूरती तक बढ़ाता है हल्दी वाला दूध, जानें कैसे

हल्दी वाला दूध (Turmeric Milk)) औषधि की तरह हमेशा से पिया जाता रहा है। ना केवल दादी-नानी ही बल्कि आयुर्वेद भी हल्दी वाले दूध (Haldi Doodh) को पीने की सलाह देता है। इस दूध को बच्चे तो बच्चे, बड़ों के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसे आयुर्वेदिक दवा में ‘प्राकृतिक एस्पिरिन’ भी कहा जाता है। यह दूध हमारी हड्डियों को भी मजबूत करता है। दूध के साथ हल्दी मिलकर, यह एक शक्तिशाली मिश्रण बनाता है जिससे कई स्वास्थ्य और सौंदर्य फायदे होते हैं।

हल्दी दूध सूजन को कम करने वाले और एंटी-ऑक्सीडेंट दोनों गुण होते हैं जिसके कारण इसे कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें हल्दी-दूध का सेवन नहीं करना चाहिए। कुछ विशेष परिस्थितियों में हल्दी शरीर के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है। अनेक शोध में यह बात मालूम चली है कि हल्दी का ज्यादा इस्तेमाल करने से त्वचा में रूखापन आता है और इससे त्वचा में खुजली भी उत्पन्न हो सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं हल्दी के दूध के फायदे और नुकसान के बारे में –

हल्दी के दूध के फायदे

  • अगर कभी शरीर के बाहरी या अंदरूनी हिस्से में चोट लग जाए, तो हल्दी वाला दूध उसे जल्द से जल्द ठीक करने में बहुत लाभदायक है। यह अपने एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों की वजह से बैक्टीरिया को शरीर में पनपने नहीं देता।
  • हल्दी वाला दूध शरीर के दर्द में बेहद आराम देता है। हाथ पैर व शरीर के अन्य भागों में दर्द की शिकायत होने पर रात को सोने से पहले हल्दी वाले दूध का सेवन करने से दर्द में आराम मिल जाता है।
  • दूध के साथ हल्दी का सेवन, एंटीसेप्टिक व एंटी बैक्टीरियल होने के कारण त्वचा की समस्याओं जैसे – इंफेक्शन, खुजली, मुंहासे आदि के बैक्टीरिया को खत्म कर देता है। इससे आपकी त्वचा स्वस्थ और चमकदार नजर आती है।
  • सर्दी, जुकाम या कफ होने पर हल्दी वाले दूध का सेवन बहुत लाभकारी होता है। इससे सर्दी, जुकाम तो ठीक होता ही है, साथ ही गर्म दूध के सेवन से फेफड़ों में जमा हुआ कफ भी बाहर निकल जाता है। सर्दी के मौसम में इसका सेवन से आपको स्वस्थ रहते हैं।
  • दूध में कैल्श‍ियम होने की वजह से यह हड्डियों को मजबूत बनाता है और हल्दी के गुणों के कारण रोगप्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। इससे हड्डी संबंधि‍त अन्य समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
  • अगर आपको किसी भी कारण से नींद नहीं आ रही है, तो आपके लिए सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा है, हल्दी वाला दूध। बस रात को भोजन के बाद सोने के आधे घंटे पहले हल्दी वाला दूध पीएं, और देखि‍ए कमाल।
  • हल्दी वाले दूध का सेवन पेट के डायरिया, अपच, कोलाइटिस एवं बवासीर जैसी समस्याओं में भी फायदेमंद है।
  • हल्दी वाले दूध का सेवन करने से, गठिया- बाय, जकड़न दूर हो जाती है और यह जोड़ों मांसपेशियों को लचीला बनाता है।
  • खून में शर्करा की मात्रा ज्यादा हो जाने पर हल्दी वाले दूध का सेवन ब्लड शुगर को कम करने में मदद करता है। लेकिन अत्यधि‍क सेवन शुगर को कम कर सकता है।
  • मौसम में आए बदलाव से वायरल संक्रमण में हल्दी वाला दूध सबसे बेहतर उपाय है।

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img