अगर आपके बच्चे देख रहे हो ज्यादा फोन, इस तरह से छुड़वाए आदत!

मोबाइल फोन से चिपक कर रहना उनकी सेहत पढ़ाई और शारीरिक और मानसिक विकास पर असर कर सकता है। कहीं ना कहीं वह खुद भी इसके पीछे का कारण हो सकते हैं क्योंकि ज्यादा पेरेंट्स खुद भी हर वक्त मोबाइल पर कुछ न कुछ करते रहते हैं।

295
Children Away From Mobile

Child mobile Addiction: बच्चों का ज्यादा फोन दिखाना सेहत के लिए हानिकारक होता है। आजकल के बच्चे फोन देखना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन बच्चों को फोन से दूर रखना बहुत ही जरूरी है। ज्यादातर परिजनों की यही शिकायत रहती है कि उनके बच्चे को अगर फोन नहीं मिलता है तो वह रोने लगते हैं। मोबाइल फोन से चिपक कर रहना उनकी सेहत पढ़ाई और शारीरिक और मानसिक विकास पर असर कर सकता है। कहीं ना कहीं वह खुद भी इसके पीछे का कारण हो सकते हैं क्योंकि ज्यादा पेरेंट्स खुद भी हर वक्त मोबाइल पर कुछ न कुछ करते रहते हैं।

खुद को भी रखें फोन से दूर

अगर आप अपने बच्चों को ज्यादा फोन नहीं चलने देना चाहते हैं तो उसके लिए आपको भी थोड़ा फोन से दूर रहना होगा उनके सामने आप फोन का कम इस्तेमाल करें। मोबाइल फोन से बच्चों को दूर रखने के लिए उन्हें इस तरह के टास्ट या काम दें कि वह बिजी हो जाएं। बच्चों को फोन का ख्याल दिमाग में आने ही ना दें।

डांट से नहीं छूटेगी आदत

अगर आप अपने बच्चों की फोन देखने की आदत को छुड़वाना चाहते हैं तो आप उन्हें डांटे नहीं। अगर बच्चे ज्यादा फोन इस्तेमाल कर रहे हैं और आप डांट रहे हैं तो यह उनकी भावनाओं को आहत कर सकते हैं उन्हें मानसिक रूप से कमजोर कर सकता है इसीलिए बच्चों को डांटना नहीं चाहिए उन्हें प्यार से समझना चाहिए। अगर आपका बच्चा बिना फोन के खाना नहीं खाता है ऐसे में उनके पास क्या विकल्प है तो आपके पास विकल्प यह है कि आप उसे काम ही खाने दें लेकिन मोबाइल के बिना ही खाने दें।

Read More-करवा चौथ पर बन रहा बेहद शुभ राजयोग, चांदी काटेंगे ये राशि के लोग