Sunday, December 21, 2025

गाड़ी से अनोखा प्रेम! शख्स ने निकाली लकी कार की ‘अंतिम यात्रा’, दफन समारोह में खर्च डाले 4 लाख, देखें VIDEO

Gadi Ki Vidai Ka Video: जानवरों और इंसानों से तो लोगों को प्रेम हो ही जाता है। लेकिन कहते हैं कि कोई भी चीज अगर आपके पास काफी दिनों से हो तो उससे भी लगाव हो जाता है चाहे वह निर्जीव चीज ही क्यों ना हो। गुजरात के अमरेली जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां पर एक परिवार को 12 साल पुरानी गाड़ी से इतना लगाव हो गया कि पूरे परिवार ने गाड़ी की अंतिम यात्रा निकाली‌। इतना ही नहीं गाड़ी की दफन यात्रा में उसने चार लाख रुपए भी खर्च कर डाले हैं। अंतिम यात्रा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

12 साल पुरानी गाड़ी की निकाली अंतिम यात्रा

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक एक परिवार ने अपनी प्यारी ‘लकी कार’ के लिए एक भव्य दफन समारोह आयोजित किया। जिसमें धार्मिक गुरुओं के साथ-साथ मार्गदर्शनको समेत लगभग 1500 लोग शामिल हुए हैं। गुरुवार के दिन 7 नवंबर को पदरशिंगा गांव में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। संजय पोलेरा के परिवार ने गाड़ी की अंतिम यात्रा में चार लाख रुपए खर्च कर दिए हैं। यह कार 12 साल पहले 2012 में खरीदी थी।

दफनाने के लिए खोदा गया 15 फीट का गड्ढा

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कार को दफनाने के लिए 15 फीट गहरा गड्ढा बनाया गया है। गाड़ी को दफनाने से पहले पूजा पाठ और मंत्र उच्चारण की प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। फूलों से सजे हुई कार को गड्ढे में दफनाते देखा जा सकता है। संजय पोलेरा ने बताया कि,”मैं यह कार लगभग 12 साल पहले खरीदी थी और इससे परिवार में समृद्धि आई व्यवसाय में सफलता देखने के अलावा मेरे परिवार को भी सम्मान मिला। यह वाहन मेरे परिवार और मेरे लिए लकी साबित हुआ। इसीलिए मैंने इसे बेचने के बजाय इसे श्रद्धांजलि के रूप में अपने खेत में समाधि दे दी।”

Read More-‘आसमान पर नहीं थूकना चाहिए उनके ऊपर ही गिरेगा…’ सपा सांसद का सीएम योगी पर पलटवार

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img