गौतम गंभीर पर गिरेगी का गाज, बदल जाएगा टीम इंडिया का हेड कोच ? आकाश चोपड़ा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया खराब प्रदर्शन करती है तो गौतम गंभीर पर गाज गिर सकती है। जिसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा खुलासा किया है।

70
gautam gambhir

Team India: t20 विश्व कप 2024 के बाद से ही भारतीय टीम के हेड कोच के पद की जिम्मेदारी गौतम गंभीर संभाल रहे हैं। लेकिन गौतम गंभीर की कोचिंग कार्यकाल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है और पहली बार भारतीय टीम ने अपने घर में टेस्ट सीरीज में सभी मैच हारे हैं। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया खराब प्रदर्शन करती है तो गौतम गंभीर पर गाज गिर सकती है। जिसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा खुलासा किया है।

क्या बदल जाएगा टीम इंडिया का हेड कोच?

हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई ने एक हाई लेवल मीटिंग की है जिसमें टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर भी मौजूद रहे हैं। यह मीटिंग लगभग 6 घंटे तक चली है। इस मीटिंग के खत्म होने के बाद एक चौकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें बताया जा रहा है कि अगर भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो भारतीय टीम अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग हेड कोच रखने पर विचार कर सकती है और गौतम गंभीर को टेस्ट के हेड कोच के पद से हटाया जा सकता है।

आकाश चोपड़ा ने बताई अफवाह

इन रिपोर्ट्स पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपना रिएक्शन देते हुए इन्हें फेक बताया है और कहा “मुझे लगता है कि यह एक बिल्कुल अफवाह है। यह खबर बिल्कुल निराधार लगती है कि अगर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, तो कोच को बदल दिया जाएगा। मुझे लगता है कि यह थोड़ा जल्दबाजी है। गंभीर को अभी-अभी मुख्य कोच बनाया गया है। ऐसा नहीं होता है कि अगर खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, तो कोच को निकाल दिया जाता है। यह तरीका नहीं है। मैं इस तरह की सोच से बिल्कुल सहमत नहीं हूं।”

Read More-IPL में एक साथ खेलते दिखेंगे धोनी और पंत? CSK के अधिकारी ने दिया बड़ा बयान