मेहंदी रची हाथों में, बरात आई नहीं: बुरहानपुर की दुल्हन के इंतज़ार की कहानी में छुपा 5 लाख का राज़!

बुरहानपुर में निकाह के दिन दूल्हा बारात नहीं लाया और दहेज में 5 लाख रुपये की मांग की, युवती ने की पुलिस में शिकायत।

24
UP News

MP: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक दुखद मामला सामने आया है, जहां एक युवती निकाह के दिन दुल्हन बनकर घर में बैठी रही, लेकिन दूल्हा और बारात नहीं पहुंचे। लड़की पक्ष ने पूरी तैयारी कर रखी थी, रिश्तेदार और मेहमान भी जुट चुके थे, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, दुल्हन का इंतजार लंबा होता गया।

5 लाख रुपये की दहेज मांग बन गई रुकावट

पीड़िता के परिजनों का कहना है कि जब बारात समय पर नहीं पहुंची, तो उन्होंने दूल्हे के परिवार से संपर्क किया। पहले तो तकनीकी कारणों का हवाला देकर बात टाल दी गई, लेकिन कुछ देर बाद सीधे तौर पर 5 लाख रुपये दहेज की मांग रखी गई। लड़की के पिता ने बताया कि इससे पहले कभी भी दहेज की बात नहीं हुई थी। अचानक की गई इस डिमांड ने सभी को चौंका दिया।

पुलिस में की गई शिकायत, जांच शुरू

इस पूरे मामले को लेकर युवती ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दुल्हन और उसका परिवार मानसिक आघात से गुजर रहे हैं और अब न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। यह घटना एक बार फिर समाज में दहेज प्रथा की कुप्रथा की ओर ध्यान आकर्षित करती है।

Read more-ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन का चौंकाने वाला ट्रांसफॉर्मेशन: मस्कुलर हीरो का स्लिम अवतार देख फैंस हैरान!