Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार सेना के जवानों से भर दो वाहनों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसमें चार जवान शहीद हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां हमला राजौरी सेक्टर के थाना मंडी इलाके में हुआ है। आतंकी हमले के बाद जम्मू-राजौरी -पुंछराज मार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जवान बुधवार शाम से इलाके में चल रहे आतंकियों के खिलाफ संयुक्त अभियान को मजबूत करने जा रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना के जवानों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की।
PAFF ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
इस घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया है कि जवानों को घेरा और तलाशी अभियान स्थल पर ले जा रहे वाहनों पर सूररकोट पुलिस थाने के अंतर्गत धेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर एक अंधे मोड़ पर अपराह्न करीब 3.45 बजे हमला हुआ। इस हमले में चार जवान शहीद हो गए और दो-तीन जवान घायल हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है। पाकिस्तानी आतंकी संगठन की एक शाखा ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
#WATCH | Security heightened at the Jammu-Rajouri-Poonch highway after the terrorist attack on two military vehicles in the Thanamandi area in the Rajouri sector. https://t.co/tpArIiVtYi pic.twitter.com/uBkM3V3byZ
— ANI (@ANI) December 21, 2023
पिछले महीने भी शहीद हुए थे पांच जवान
वहीं अधिकारियों ने सैनिकों के आतंकियों से आमने-सामने की लड़ाई में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया है। उन्होंने कहा हो सकता है कि आतंकवादी लक्षित सैनिकों के हथियार भी लेकर चले गए हो।वही आपको बता दें पिछले महीने भी राजौरी जिले के बाजीमल क्षेत्र के धर्मशाला बेल्ट में एक बड़ी गोलाबारी के दौरान पांच जवान शहीद हो गए थे। जिसमें दो कैप्टन सहित सेना के पांच जवान शहीद हुए थे।