ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ाई गई विदेश मंत्री एस जयशंकर के काफिले की सुरक्षा, काफिले में जुड़ी बुलेट प्रूफ गाड़ी

विदेश मंत्री एस जयशंकर को मिलने वाली बुलेट प्रूफ कार सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम होगी। इस तरह की गाड़ी के कांच काफी ज्यादा मोटे होते हैं जोकि लैमिनेटेड भी होते हैं। यह गोली को अंदर आने से रोकते हैं

100
S Jaishankar

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एस जयशंकर उनके काफिले में एक बुलेट प्रूफ गाड़ी को शामिल किया गया है। मौजूदा हालात को देखते हुए जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाई गई है। ऑपरेशन सिंदूर में ऐसे जयशंकर की बड़ी भूमिका रही है जिसकी वजह से उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया है।

क्यों खास है बुलेट प्रूफ कार

विदेश मंत्री एस जयशंकर को मिलने वाली बुलेट प्रूफ कार सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम होगी। इस तरह की गाड़ी के कांच काफी ज्यादा मोटे होते हैं जोकि लैमिनेटेड भी होते हैं। यह गोली को अंदर आने से रोकते हैं अगर गाड़ी का टायर पंचर हो जाए तो यह 50 से ज्यादा किलोमीटर तक चलने में सक्षम होती है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए एस जयशंकर के घर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है और उन्हें एक बुलेट प्रूफ गाड़ी दी गई है।

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है। भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए पहलगाम हमले का बदला लिया था जिसके बाद पाकिस्तानी फिर कायराना हरकत की और भारत पर हमला कर दिया जिसके बाद भारत ने इसका करारा जवाब दिया। अब भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान कर दिया गया है।

Read More-504 घंटे बाद BSF के जवान की हुई वतन वापसी, पाकिस्तान की कैद में था भारतीय सेना का जवान