Sunday, December 21, 2025

पुलिस ने शव के साथ की ऐसी हरकत,खाकी हुई शर्मसार

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस ने मानवता को शर्मसार कर देने वाली हरकत की है। बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस का ऐसा संवेदनहीन चेहरा सामने आया है जिसे देखकर हर किसी को हैरानी भी हो रही और गुस्सा भी आ रहा है। मुजफ्फरपुर पुलिस के कुछ जवानों ने पंचनामा और पोस्टमार्टम जैसी जरूरी कार्रवाई से बचने के लिए एक शव को उन्हें लाठियां के सहारे नीचे नहर में फेंक दिया। हाजीपुर- मुजफ्फरपुर रोड पर घटी है, जहां एक्सीडेंट में मारे एक अधेड़ का शव सड़क से उठाकर पुलिसकर्मियों ने अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाने के बजाय नहर में फेंक दिया।

शर्मनाक घटना का वीडियो हुआ वायरल

इस घटना का शर्मनाक वीडियो भी सामने आया। जैसे ही यह वीडियो सामने आया हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एक अधेड़ शख्स को जोरदार ट्रक ने टक्कर मार दी ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। हालांकि पुल से नहर में शव फेंकते हुए पुलिस कर्मियों की इस करतूत का वीडियो कुछ राहगीरों ने बना लिया। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ लोगों ने कार्रवाई की मांग करनी शुरू कर दी जब यह मामला बड़े अधिकारियों तक पहुंचा तो शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस पर खड़े हो रहे कई सवाल

शर्मसार कर देने वाले इस दृश्य को देखकर हर कोई पुलिस पर सवाल खड़ा कर रहा है। एक बड़ा प्रश्न यह भी खड़ा होता है कि आखिरकार सुशासन बाबू के राज्य में पुलिस इतना संवेदनहीन क्यों हो गई है। वही इस मामले पर एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है और दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Read More-रहस्यमयी ‘बदबू’ से परेशान हुए लोगों ने पुलिस को किया फोन, सामने आया खौफनाक सच

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img