Saturday, December 20, 2025

संसद में धुआं- धुआं करने वाले को सांसदों ने जमकर धोया, हमलावर पर बरसाए थप्पड़ और घूसे

Loksabha Security Breach: लोकसभा शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। लोकसभा में दो शख्स दर्शक दीर्घा से कूद कर फ्लोर पर आ गए उन्होंने स्मोक कलर जलाकर संसद में धुआं ही धुआं कर दिया। हमलावरों को सांसदों ने पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन वह भागने लगा। लेकिन कुछ देर बाद दोनों हमलावरों को पकड़ लिया गया। लेकिन इस दौरान लखनऊ के रहने वाले हमलावर सागर को कुछ सांसदों ने पड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी।

कुछ सांसदों ने हमलावर की कर दी धुनाई

राजस्थान के नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल समेत कुछ सांसदों ने स्मोक कलर जलने वाले सागर को पकड़ लिया और फिर किसी ने बोल पड़े तो किसी ने थप्पड़ बरसाए ऐसे ही संसद भवन में खुद की सुरक्षा स्वयं सांसदों ने की है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कई सांसद ने उसे पकड़ लिया कुछ सांसदों ने उसे धोया तो वह रोने लगा। जब उसे पुलिस कर्मी ले जा रहे थे तो वह रो रहा था।

सांसदों ने बयां किया आंखों देखा हाल

कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह ने संसद भवन में जो हुआ उसे घटना के बारे में पूरा हाल बयां किया। गुरजीत सिंह ने कहा कि शून्य काल अंतिम चरण में था थोड़ा हल्ला गुल्ला हुआ तो हमने ध्यान दिया जो पहले कूदा और फिर दूसरा कूदा जो पहले कूदा वह स्पीकर की तरफ बढ़ रहा था और हल्ला- गुल्ला कर रहा था और फिर उसने जूता उतारना शुरू किया जूते में कोई चीज थी जिसे उसने निकाला और फिर पकड़ा गया। फिर हमने सोचा कि दूसरे को पकड़ते हैं तो हम वहां गए तो उसके हाथ में स्प्रे था। स्मोक कलर के जलते ही लोकसभा में अपना तफरी मच गई सांसद भागते हुए नजर आए।

Read More-नई संसद भवन में दीर्घा कुर्सियों से कूदे दो शख्स, मचाया बावल, जलाई स्मोक कैंडल, देखें वीडियो

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img