गुजरात के राजकोट में लगी भीषण आग, 20 लोगों की मौत

शनिवार 25 मई की है। इस हादसे में 10 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है। मौके पर फायर विकेट पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

160
Bihar News

Bihar News: गुजरात के राजकोट में गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई। जिसमें 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। वही इस घटना पर राजकोट के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हम इसकी जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के सभी गेमिंग जोन को बंद करने का मैसेज जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि अभी भी लोगों के फंसे होने की आशंका है।

मरने वालों की बढ़ सकती है संख्या

बताया जा रहा है यह घटना शनिवार 25 मई की है। इस हादसे में 10 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है। मौके पर फायर विकेट पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। गेम जोन में अभी भी लोगों के फंसे होने की आशंका है पूरा गेम जोन आज से जलकर खाक हो गया है मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। आग लगने के बाद 5 किलोमीटर दूर तक धुएं का गुब्बार दिखाई दिया।
हादसा इतना भीषण था कि देखने वालों के दिल दहल गए। वही शवों को पहचानना मुश्किल हो रहा है।

गुजरात के सीएम ने राहत करके दिए निर्देश

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने राहत कार्य के निर्देश दिए हैं। भूपेंद्र पटेल ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिख,”राजकोट के गेम जोन में आज की घटना पर नगर निगम और प्रशासन को तुरंत बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं। घायलों के इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है।” वही फायर स्टेशन अधिकारी आरए जोबनने कहा, “हम सटीक संख्या के बारे में कुछ नहीं कह सकते। हम दोनों तरफ से शव नीचे ला रहे हैं। तलाशी अभियान जारी है।”

REDD MORE-‘चौधरी साहब, आप अपने देश को संभालिए…’, केजरीवाल ने पाकिस्तान के नेता को दी नसीहत