Saturday, December 20, 2025

जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बना भारत, रच दिया इतिहास

Indian Economy: भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा इतिहास रच दिया है। भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। इस बात की जानकारी नीति आयोग के सीईओ (CEO) बीवीआर सुब्रमण्यम ने दी है। उन्होंने कहा कि भारत ने यह मुकाम पाकर इतिहास रच दिया है।

अब ये तीन देश हैं आगे

इकोनॉमी में भारत के आगे अब सिर्फ तीन सिर्फ देश ही हैं। अमेरिका, चीन और जर्मनी की इकोनॉमी ही भारत से आगे है। भारत में इकोनॉमी में जापान को पीछे कर दिया है। बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा, “हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी हैं। आज हम चार हजार डॉलर (4 Trillion Dollar Economy) की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं।”

हम जल्द तीसरे स्थान पर भी पहुंचेंगे- सुब्रमण्यम

सुब्रमण्यम आगे कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था अब जापान से भी बड़ी हो गई है। भारत ने ये मुकाम पाकर इतिहास रच दिया है। अब सिर्फ अमेरिका, चीन और जर्मनी की इकोनॉमी ही भारत से आगे है। मुझे उम्मीद है कि हम जल्द तीसरे स्थान पर भी पहुंच जाएंगे।” उन्होंने कहा कि भारत ने ये मुकाम ऐसे समय में हासिल किया है, जब US Tariff के चलते दुनियाभर में हलचल है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भारत की ग्रोथ को नहीं रोक सके है।

READ MORE-एक्टिंग में ही नहीं बल्कि पढ़ाई में भी आगे हैं ‘ये है मोहब्बतें’ की ‘रूही’, 12वीं का रिजल्ट देखकर चौंक जाएंगे आप

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img