Friday, January 23, 2026

डॉ. राकेश मिश्रा को बनाया गया भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग महासंघ का अध्यक्ष

इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग महासंघ का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी डॉ. अनूप गोयल पूर्व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा वर्ष 2025-29 तक के लिए राष्ट्रीय खेल विभाग संहिता 2011, भारत सरकार, भारतीय ओलंपिक संघ एवं भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग महासंघ का संविधान के अनुसार निष्पक्ष चुनाव कराया गया। जिसमें राकेश मिश्र को सर्वसम्मति से महासंघ का नया अध्यक्ष चुना गया।

मुक्केबाजी को नई दिशा देने का संकल्प

भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग महासंघ (IABF) की आम सभा का आयोजन रविवार को नई दिल्ली के होटल सोपान हाइट्स, करोल बाग में हुआ। इस अहम बैठक में देशभर से 27 राज्यों, 6 केंद्र शासित प्रदेशों और 5 खेल बोर्डों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान हुए चुनाव में डॉ. राकेश मिश्र को सर्वसम्मति से महासंघ का नया अध्यक्ष चुना गया। उनका कार्यकाल वर्ष 2025 से 2029 तक रहेगा। डॉ. राकेश मिश्र ने अध्यक्ष बनने के बाद तुरंत संगठनात्मक कामकाज को गति दी।

राकेश मिश्रा की अध्यक्षता में गठित की गई नई कमेटी

उन्होंने नई कार्यकारिणी की घोषणा की, विभिन्न कमेटियों और आयोगों के लिए चेयरमैन व सदस्य नामित किए। साथ ही, वर्ष 2025-26 के लिए मुक्केबाजी खेल कैलेंडर भी तैयार कर लिया गया है। डॉ. मिश्र ने बताया कि कई राज्यों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित करने की रुचि दिखाई है। ऐसे आयोजकों को IABF की ओर से 2 रुपए लाख की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, केंद्र सरकार की 75:25 योजना के तहत उन्हें एक आधुनिक बॉक्सिंग रिंग, 50 जोड़ी ग्लव्स, हेड गियर, कंप्यूटर स्कोरिंग मशीन और चार डिजिटल वजन मापने की मशीनें भी प्रदान की जाएंगी। हाल ही में श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित एशियन अंडर-22 और यूथ मुक्केबाजी प्रतियोगिता (10-24 मई 2025) में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्रा ने चुनाव संपन्न करने के लिए चुनाव अधिकारी डॉक्टर अनुपम गोयल का आभार व्यक्त किया।

Read More-महबूबा मुफ्ती ने दी भारत-पाकिस्तान को दोस्ती करने की नसीहत, कहा-‘हमें युद्ध के डर को खत्म करना है’

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img