Thursday, December 4, 2025

रामनवमी के दिन ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने पर मचा बवाल, बीच सड़क पर हुई हाथापाई

Bangalore News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रामनवमी के दिन ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने पर जमकर बवाल हुआ है। बेंगलुरु में कथित तौर पर हुई हाथापाई में दो लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये घटना बुधवार को रामनवमी के दिन हुई है। इस मामले में पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और दंगा करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

जय श्री राम का नारा लगाने से रोका

पुलिस ने बताया कि समीर और फरमान के साथ दो और लड़के थे जिसमें से एक तो नाबालिक था, जबकि एक की उम्र पता लगाई जा रही है इन चारों ने मिलकर कर सवार पवन कुमार और राहुल बिनायक की पिटाई शुरू कर दी। समीर और फरमान ने राहुल और विनायक को बहुत मारा। राहुल पर डंडे से हमला कर दिया जिसकी वजह से राहुल के सिर पर चोट आई है। पुलिस ने बताया पवन कुमार और राहुल और विनायक नाम के तीन लोग कर से एक सेकेंड हैड टू -व्हीलर खरीदने जा रहे थे। उनके पास भगवा झंडा था और वे रास्ते पर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए निकल रहे थे। रास्ते में बाइक जा रहा है फरमान और समीर नाम के दो लोगों ने उन्हें उत्तरी बेंगलुरु के चिक्काबेट्टाहल्ली में रोक लिया और पूछा कि वह नारेबाजी क्यों कर रहे हैं।’

मुस्लिम का नारा लगाने का बनाया दबाव

तहरीर के मुताबिक फरमान और समीर ने पवन कुमार, राहुल और विनायक से अल्लाह- हू- अकबर अल्लाह का नारा लगाने के लिए कहा। वही एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक फरमान ने तीनों लोगों से झंडे को छीनने की कोशिश की। इसके बाद दो लोगों ने उसे दौड़ा लिया। समीर यह सब देखकर वहां से भाग निकला। कुछ देर बाद समीर और फरमान फिर से आए और अबकी बार उनके हाथ में एक डंडा था और उन्होंने मारपीट करने शुरू कर दी।’

Read More-अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ भीषण हादसा,10 लोगों की मौत

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img