Wednesday, December 3, 2025

504 घंटे बाद BSF के जवान की हुई वतन वापसी, पाकिस्तान की कैद में था भारतीय सेना का जवान

Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर गलती से पाकिस्तान सीमा में प्रवेश करने पर पाकिस्तान सुना ने बीएसएफ के जवान को अपनी कैद में ले लिया था। अब बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार शाॅ को पाकिस्तान के कैद से रिहा कर लिया गया है। पूर्णम कुमार शाॅ की सुरक्षित रिहाई के लिए बीएसएफ ने अथक प्रयास किया था। सीओ लेवल की मीटिंग के अलावा बीएसएफ और रेंजर के सोर्स अधिकारियों ने भी इस मुद्दे पर बातचीत की थी।

गलती से पाकिस्तान की तरफ चला गया था जवान

आपको बता दे बीएसएफ का जवान 23 अप्रैल को गलती से पाकिस्तान की तरफ चला गया था। इसके बाद उसे पाकिस्तान सुना ने अपनी गिरफ्त में ले लिया था। वही जवान की सफल रिहाई के लिए बीएसएफ द्वारा लगातार प्रयास जारी रखा गया। पाकिस्तान की कैद से 504 घंटे में हुई बीएसएफ जवान की रिहाई के लिए अच्छा से अधिक फ्लैग मीटिंग की गई तो वहीं अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर 84 बार सीटी बजाई गई। सीओ लेवल की मीटिंग के अलावा बीएसएफ और रेंजर्स के शीर्ष अधिकारियों ने भी इस मुद्दे पर बातचीत की।

क्या बोले बीएसएफ के पूर्व आईजी?

बीएसएफ के पूर्व आईजी बीएन शर्मा बताया कि, ‘ऐसे मामले कमांडेंट स्तर पर निपट जाते हैं। कई बार तो कुछ घंटों में ही जवान वापस आ जाते हैं। बशर्ते, कोई अपराध की मंशा न हो। हिरासत में जवान से पूछताछ की जाती है। अगर सीओ के लेवल पर बात नहीं बनती है तो उसके बाद डीआईजी स्तर पर बातचीत होती है। इसके बाद आईजी स्तर पर बात की जाती है। जब सभी तरह के रास्ते बंद हो जाते हैं तो कूटनीतिक प्रयास किए जाते हैं।’

Read More-शाहिद अफरीदी ने भारत को लेकर फिर उगला जहर, कहा ‘पाकिस्तान के निर्दोष नागरिकों को मारा…’

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img