Uttarakhand road Accident: उत्तराखंड के पौड़ी में एक बहुत बड़ा हादसा हो गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पौड़ी से सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग पर शनिवार को बस अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है।
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस
दुर्घटनाग्रस्त हुई बस पौड़ी शहर से देहलचौरी की ओर जा रही थी। सत्याखाल के पास बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से फिसल कर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। तुरंत ही राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम
दुर्घटना के सूचना मिलते ही एनडीआरफ की टीम पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। घायलों को खाई से निकलने के लिए रस्सी और उपकरणो का सहारा लिया गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है मृतकों की पहचान की जा रही है। डॉक्टर ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। वही इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
Read More-शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, तड़प- तड़पकर हुई मौत