Siwan News: बिहार के सिवान से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक महिला ने अपने देवर व अन्य लोगों पर अपनी मुर्गी की हत्या करने का आरोप लगाया है। महिला ने अपनी मुर्गी की हत्या को लेकर सीवान के मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने सीधे तौर पर कहा कि मेरी मुर्गी को तीनों ने गला दबाकर मार डाला।
क्या है पूरा मामला
टड़वा गांव की रहने वाली रिंकी देवी ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा कि आज से 4 दिन पहले उसकी मुर्गी को गला दबाकर मार दिया गया था। हत्या के बाद वह उसी दिन मुर्गी को लेकर थाने भी पहुंची थी थाने में उसे कहा गया कि वह मरी हुई मुर्गी को दफनाकर आए इसके बाद केस दर्ज कर लिया जाएगा। आज सोमवार को वह दोबारा थाने पहुंची। रिंकी देवी ने अपनी मुर्गी की हत्या का आरोप देवर गुड्डू के अलावा सनम और शिला पर लगाया है। यह दोनों गुड्डू के परिवार के ही बताए जा रहे हैं। महिला ने बताया कि गुड्डू रोज दो अंडे खाता था उसके बावजूद तीनों ने मिलकर मुर्गी की हत्या कर दी।
रोते हुए बोली-उसी के साथ सोती थी
रिंकी देवी पत्रकारों के सामने रोते हुए कहा कि इन तीनों ने मिलकर मेरी मुर्गी को मार डाला हम अपनी मरी हुई मुर्गी को लेकर थाने पहुंचे थे तो सर और मैडम ने कहा था कि इस मिट्टी में दफनाकर आओ तब हम 107 का केस दर्ज कर देंगे। आज थाने पर हमें फिर के लिए बुलाया गया था, मैं आई हूं। मैं मुर्गी को बहुत प्यार करती थी मैं उसे साथ लेकर सोती थी। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Read More-ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में कूदा पाकिस्तान, करने लगा ईरान की चमचागिरी