Video: ‘मैं घर पर बैठा हूं और…’ ऐसा क्या हुआ जो लाइव कैमरे पर फूट-फूट कर रोने लगे डेल स्टेन

डेल स्टेन काफी लंबे समय तक साउथ अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले लेकिन वह एक बार भी साउथ अफ्रीका को चैंपियन नहीं बना पाए। लेकिन 27 साल बाद जब साउथ अफ्रीका चैंपियन बनी तब डेल स्टेन फूट फूट कर रोने लगे।

146
Dale Steyn

Dale Steyn: जब दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों की बात होती है तब उसमें साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज डेल स्टेन का भी नाम लिया जाता है क्योंकि डेल स्टेन अपने जमाने के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। डेल स्टेन काफी लंबे समय तक साउथ अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले लेकिन वह एक बार भी साउथ अफ्रीका को चैंपियन नहीं बना पाए। लेकिन 27 साल बाद जब साउथ अफ्रीका चैंपियन बनी तब डेल स्टेन फूट फूट कर रोने लगे।

कैमरे के सामने रोने लगे डेल स्टेन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में जब साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इतिहास रचने की दहलीज पर थी। इस दौरान साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेल स्टेन अपने घर से सोशल मीडिया पर लाइव थे। साउथ अफ्रीका के 27 साल बाद विजेता बनने के बाद डेल स्टेन अपनी भावनाएं नहीं रोक पाए और वह लाइव कैमरे के सामने रोने लगे और पेपर से आंसू पोंछते हुए नजर आए। डेल स्टेन ने इस दौरान कहा “आप अभी क्या कह सकते हो, ये कहूंगा कि ये अद्भुत है। मैं अपने घर में बैठा हूं, मेरे पास मेरी टीम की कैप है मैं अपने बेटे को अभी वॉक पर लेकर जाऊंगा, जिंदगी फिर वैसे ही दौड़ेगी।”

27 साल बाद विजेता बनी अफ्रीका

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक महान खिलाड़ी रहे हैं लेकिन साउथ अफ्रीका को आईसीसी ट्रॉफी जीतने में 27 साल लग गए। 1998 के बाद 2025 में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने आईसीसी ट्रॉफी जीती है और फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया है इसी के साथ साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की विनर बन गई है।

Read More-चैंपियन बनने के बाद भी साउथ अफ्रीका के सिर नहीं चढ़ा नंबर-1 का ताज, ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम