Sunday, December 21, 2025

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर बाबा रामदेव ने जताई साजिश की आशंका, कहा- ‘कहीं तुर्किए ने तो दुश्मनी नहीं निकाली’

Baba Ramdev On Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे पर योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा बयान सामने आया है। बाबा रामदेव ने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर साजिश की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि कहीं तुर्किए ने तो इसके जरिए दुश्मनी नहीं निकाली है। भारत को अब इस तरह के संवेदनशील मामले में तो विदेशी हस्तक्षेप को कम करना पड़ेगा।

बाबा रामदेव ने जताई साजिश की आशंका

योग गुरु बाबा रामदेव ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर साजिश की आशंका जताते हुए कहा कि,”इस विमान हादसे के पीछे इस बात पर भी दृष्टि होनी चाहिए कि मुझे पता लगा है कि तुर्की की एक एजेंसी जो मेंटेनेंस का काम करती है। ऐसे में एविएशन सेक्टर पर भारत को और नजर रखनी चाहिए, तुर्किए ने कहीं दुश्मनी तो नहीं निकाली है। इसके जरिए क्योंकि उसकी कंपनी मेंटिनेस सर्विस का काम करती थी कहीं उसने तो साजिश नहीं रची है।”

तुर्किए का नाम क्यों आ रहा सामने?

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद तुर्किए का नाम सामने आया है। इसकी वजह यह है कि तुर्किए की कंपनी टर्किश टेक्निक एक ग्लोबल एविएशन सर्विस प्रोवाइडर है। भारत में भी कुछ एयरलाइंस इस कंपनी की क्लाइंट है इनमें एयर इंडिया और इंडिगो भी शामिल थे। एयर इंडिया टर्किश कंपनी के साथ-साथ भारत की एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड व कुछ अन्य देशों में भी विमान की मेंटेनेंस करवाती थी। लेकिन तुर्किए ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान का साथ दिया जिसके बाद एयर इंडिया ने भी टर्किश टेक्निक के साथ अपने करार को खत्म कर लिया था।

Read More-अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के बाद BCCI ने लिया बड़ा फैसला, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का लॉन्च इवेंट किया स्थगित

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img