आखिर पाकिस्तान में क्यों नहीं रिलीज हुई थी आमिर खान की फिल्म दंगल? सामने आई वजह

आमिर खान रजत शर्मा के साथ आप की अदालत शो में नजर आए थे। इस शो के दौरान आमिर खान ने खुलासा किया था कि पाकिस्तान में उनकी फिल्म दंगल क्यों नहीं रिलीज की गई थी।

117
Aamir Khan

Aamir Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता आमिर खान को आज के समय कौन नहीं जानता है। आमिर खान की फिल्म दंगल 2016 में रिलीज हुई थी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। लेकिन यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं की गई थी। हर कोई जाना ना चाहता था कि आखिर यह फिल्म पाकिस्तान में क्यों नहीं रिलीज की गई थी इसके पीछे की वजह क्या थी? अब आमिर खान ने खुद इसकी चौंकाने वाली वजह का खुलासा किया है।

पाकिस्तान में क्यों नहीं रिलीज की गई दंगल?

हाल ही में आमिर खान रजत शर्मा के साथ आप की अदालत शो में नजर आए थे। इस शो के दौरान आमिर खान ने खुलासा किया था कि पाकिस्तान में उनकी फिल्म दंगल क्यों नहीं रिलीज की गई थी। आमिर खान ने कहा था कि भले ही निर्माता ने उनसे कहा था कि पाकिस्तान में रिलीज को रद्द करने से उनके बिजनेस पर नेगेटिव प्रभाव पड़ सकता है, लेकिन वह क्लियर थे कि वह ऐसी किसी भी चीज का सपोर्ट नहीं करना चाहते जो भारत के खिलाफ हो। डिज्नी दंगल के निर्माता में से एक था उन्होंने इस प्रेजेंट किया था। जब फिल्म रिलीज हुई तो पाकिस्तान के सेंसर ने उनसे गीता फोगाट के मैच जीतने वाले सीन से इंडियन नेशनल फ्लैग और भारतीय राष्ट्रगान हटाने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि जब तक ऐसा नहीं किया जाता वे इस फिल्म को रिलीज नहीं करेंगे। एक सेकंड के भीतर मैंने उनसे कहा कि हमारी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। मैं इसके बारे में सोचना भी नहीं चाहता था।

राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान नहीं हटाना चाहते थे आमिर खान

आमिर खान ने आगे खुलासा किया कि,’अगर कोई मुझे हमारे राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान को हटाने के लिए कहता तो मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है,मैं ऐसा नहीं चाहता।’ आपको बता दें ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में पाकिस्तान के अभिनेताओं को बन कर दिया गया है।

Read More-हादसे से बाल-बाल बचे सनम तेरी कसम’ एक्टर हर्षवर्धन राणे, शेयर किया डरावना वीडियो