राजा रघुवंशी के हत्यारें पर फूटा शख्स का गुस्सा, जड़ दिया थप्पड़, वीडियो वायरल

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर मंगलवार रात को एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार एक आरोपी को वहां पर मौजूद एक यात्री ने थप्पड़ मार दिया।

185
Raja Raghuvanshi Murder Case

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेरठ हत्याकांड की तरह इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया उसी की पत्नी ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर हनीमून पर अपने पति को मौत के घाट उतरवा दिया। वही राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी बीच इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर मंगलवार रात को एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार एक आरोपी को वहां पर मौजूद एक यात्री ने थप्पड़ मार दिया।

आरोपी पर फूटा शख्स का गुस्सा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना तब हुई जब मेघालय पुलिस की टीम चार आरोपियों को लेकर एयरपोर्ट के भीतर जा रही थी। इस दौरान एक यात्री जो अपने सामान के साथ खड़ा था, आरोपियों को गुजरते देखा अचानक उसे गुस्सा आ गया और उसने एक को थप्पड़ मार दिया। आरोपियों ने मास्क पहन रखे थे इसीलिए यह साफ नहीं हो सका की थप्पड़ किसे मारा गया। माना जा रहा है कि यात्री ने यह हरकत हत्या को लेकर अपनी नाराजगी जताने के लिए की है।

चारों आरोपियों को शिलांग ले गई पुलिस

इंदौर के अपर पुलिस उपायुक्त राजेश डांडातिया ने बताया कि मेघालय पुलिस की 12 सदस्यीय टीम चार आरोपियों को अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद शिलांग रवाना हो गई है। वही राजा रघुवंशी की हत्या की सुपारी देने वाली उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है।

Read More-Kanpur: 6 साल की बच्ची के साथ हुई हैवानियत, मुंह में पत्ते भरकर ईंट से कुचला सिर