Wednesday, December 24, 2025

गुरुद्वारे से पीछे करते हुए हरदीप सिंह निज्जर पर बरसाई गई थी 50 गोलियां, हत्या का वीडियो आया सामने

India Canada Diplomatic Row:भारत और कनाडा के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा है 13 सितंबर को कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को कनाडा के हाउस ऑफ कॉमंस में कहा कि हरदीप सिंह गुर्जर की हत्या के पीछे भारतीय खुफिया एजेंसियों का हाथ है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का एक वीडियो सामने आया है। वॉशिंग पोस्ट ने वीडियो का वाला देते हुए जानकारी दी है कि नीचे की हत्या गुरुद्वारा के पार्किंग के पास हुई थी।

हमलावरों ने बरसाई थी 50 गोलियां

इस वीडियो रिकॉर्डर की समीक्षा की गई जिसमें निज्जर के ग्रे पिकअप ट्रक को पार्किंग स्थान से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है। उसके कर के बंगाल में एक सफेद सेडान दिखाई देती है जो ट्रक के बराबर में चलती है। कनाडा के स्थानीय सिख समुदाय के सदस्यों का कहना है की जांच करता ने उन्हें बताया है कि हमलावरों ने लगभग 50 गोलियां चलाई थी जिसमें 34 गोलियां लगी थी। हर जगह खून और टूटा हुआ शीशा जमीन पर पड़ा था जमीन गोलियों से छलनी थी।

कौन है हरदीप सिंह निज्जर

जब हरदीप सिंह पर गोलियां चलाई जा रही थी इस दौरान गुरमीत सिंह तूर नाम के एक शख्स के साथ गुरुद्वारा नेता अपने पिकअप ट्रक में आते हैं और निज्जर को गाड़ी में बिठाकर बंदूक धारियों का पीछा करने निकल पड़ते हैं। आपको बता दें 45 वर्षी हरदीप सिंह निज्जर एक खालिस्तान आंदोलन का नेता है जिसका उद्देश्य भारत के पंजाब क्षेत्र में स्वतंत्र सिख राज्य स्थापित करना था। भारत में खालिस्तान आंदोलन गैरकानूनी है।

Read More-मणिपुर में इंटरनेट चालू होते ही लापता दो छात्रों के शव की वायरल हुई तस्वीरें, सरकार बोली-‘इस संकटपूर्ण स्थिति में…’

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img