Amritsar Poisonous Liquor: अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं घटना सोमवार 12 मई की रात की बताई जा रही है फिलहाल पुलिस की टीम शराब के स्रोत की जांच कर रही है।अमृतसर पुलिस के मुताबिक, मजीठा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
14 लोगों की हुई मौत
“हमें पंजाब सरकार की तरफ से ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की छूट दी गई है। जो भी उसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जााएगी। जहरीली शराब के जो भी सप्लायर थे और जो लोग भी इसमें शामिल थे, उनकी गिरफ्तारी की जा चुकी है। अस्पताल में 6 लोग भर्ती हैं। जहरीली शराब का असर 5 गांव में देखा गया है। आशंका है कि इन सभी लोगों ने एक ही सप्लायर और एक ही जगह से शराब खरीदी है। सरकार की तरफ से पूरी सहायता दी जा रही है।”
दोषियों को मिलेगी सख्त सजा-केजरीवाल
आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद ने कहा, “मजीठा में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई है। इसमें जो लोग भी शामिल हैं, वे चाहे कितने भी रसूख वाले क्यों ना हों, कितने भी बड़े क्यों ना हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलेगी।”
Read More-पाकिस्तानी एक्ट्रेस को ‘सनम तेरी कसम 2’ से किया गया बाहर, हर्षवर्धन ने साथ काम करने से किया था मना