Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पिछले काफी लंबे समय से अपने निजी जिंदगी के कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का आज आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है। क्योंकि कोर्ट की तरफ से आज धनश्री वर्मा युजवेंद्र चहल के तलाक को कंफर्म कर दिया गया है। जब युजवेंद्र चहल कोर्ट पहुंचे इस दौरान उनकी शर्ट पर कुछ ऐसा लिखा था जो वायरल हो रहा है।
चहल ने टी शर्ट पर क्या लिखा था मैसेज?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल आज बांद्रा कोर्ट पहुंचे हैं जहां पर युजवेंद्र चहल जब कोर्ट से वापस निकल रहे थे तब उन्होंने अपने जैकेट को हाथ पर रख लिया। इसके बाद युजवेंद्र चहल की टीशर्ट पर लिखा सेंटेंस चर्चा में आ गया। इस दौरान युजवेंद्र चहल की टीशर्ट पर लिखा था कि “(be your own sugar daddy)” जिसका सीधा सा अर्थ है कि आप खुद को आर्थिक रूप से मजबूत करें और अपने घर चार्ज के लिए दूसरे पर निर्भर ना रहे।
What kind of Cold War is this? Look at Chahal’s T-shirt! 😭😂 pic.twitter.com/1IlyxHiIh0
— Aaraynsh (@aaraynsh) March 20, 2025
फैंस धनश्री को कर रहे थे ट्रोल
इसके बाद सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल की इस टी-शर्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस सेंटेंस को धनश्री वर्मा से जोड़ रहे हैं। लोगों का मानना है कि युजवेंद्र चहल धंसी वर्मा को यह मैसेज देना चाहते थे। युजवेंद्र चहल वर्धन सिंह वर्मा का रिश्ता 4 साल बाद खत्म हुआ है साल 2020 में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा एक दूसरे के साथ रिश्ते में बंधे थे।
Read more-संजू सैमसन की जगह राजस्थान की कप्तानी करेगा 22 साल का ये बल्लेबाज, हो गया ऐलान