बीवी ने पति को रंगे हाथों पकड़ा, लेकिन अगले ही पल जो हाईवे पर हुआ – वो देखकर हर कोई रह गया दंग!

कानपुर के नरवल मोड़ पर एक पत्नी ने पति को गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। फिर हाईवे पर जो ड्रामा हुआ, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। थप्पड़, लात-घूंसे और तमाशा – पढ़िए पूरी खबर।

64
Kanpur News

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसा हाई वोल्टेज पारिवारिक ड्रामा सामने आया है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स हैरान हैं। घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे की है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को उसकी कथित गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। पत्नी को पति पर पहले से ही शक था और जैसे ही पति त्योहार के मौके पर घर लौटने के बहाने बाहर निकला, पत्नी ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। नरवल मोड़ पर जैसे ही उसने पति को दूसरी महिला के साथ देखा, सारा गुस्सा फूट पड़ा। फिर जो हुआ, उसने पूरे हाईवे को जाम कर दिया और राहगीरों के कैमरों में एक ज़बरदस्त तमाशा रिकॉर्ड हो गया।

थप्पड़, घूंसे और गालियों की गूंज के बीच, पति बना ‘खलनायक’

हैरानी की बात ये रही कि पत्नी के हंगामे के जवाब में पति ने खुद हिंसा की शुरुआत की और गुस्से में आकर पत्नी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। यह देखकर पत्नी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और फिर उसने भी पति को तमाचे जड़ दिए। मामला यहीं नहीं रुका – पत्नी और गर्लफ्रेंड के बीच जबरदस्त झगड़ा शुरू हो गया, जिसमें दोनों एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लगीं। इस पूरे हंगामे को कई राहगीरों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

राहगीर न तो झगड़ा छुड़वाने आए और न ही किसी ने पुलिस को फ़ौरन बुलाया – सब सिर्फ तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। पति की शर्मनाक हरकत तो तब सामने आई जब उसने अपनी गर्लफ्रेंड को और उकसाया और पत्नी को ही पिटवाने की कोशिश की।

मामला फिलहाल शांत, पुलिस शिकायत का कर रही इंतजार

स्थानीय लोगों की मदद से मामला जैसे-तैसे शांत करवाया गया, लेकिन अभी तक पुलिस को किसी भी पक्ष से कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। महाराजपुर थाना पुलिस का कहना है कि अगर पीड़ित पक्ष शिकायत दर्ज कराता है, तो पूरी घटना की गहन जांच की जाएगी और ज़रूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

इस घटना ने सोशल मीडिया पर बड़ा तूफान खड़ा कर दिया है। वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं – कोई पति को दोषी ठहरा रहा है तो कोई सड़क पर झगड़ा करने वालों को। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या ऐसे निजी झगड़े को सरेआम तमाशा बना देना सही है? और क्या राहगीरों को मदद करनी चाहिए थी बजाय वीडियो बनाने के?

Read more-पहली बार दुनिया के मंच पर भारत की शान! कौन हैं वो भारतीय महिला जिसने जीत लिया Mrs Universe 2025 का ताज?