शादी के 2 महीने बाद सुरभि चंदना ने उतारा चूड़ा, इमोशनल हुई एक्ट्रेस, शेयर किया वीडियो

एक्ट्रेस का चूड़ा उतारा गया चूड़ा उतारते वक्त एक्ट्रेस इमोशनल हो गई। इस दौरान का एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया है।

400
Surabhi Chandana

Surabhi Chandana: टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने 2 महीने पहले बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी की है। सुरभि चंदना ने अपनी हल्दी से लेकर मेहंदी और शादी तक के वीडियो और फोटो फैंस के साथ शेयर किए हैं। शादी के 2 महीने बाद अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर सुरभि चंदना की ‘चूड़ा वधना’ रस्म में हुई है। एक्ट्रेस का चूड़ा उतारा गया चूड़ा उतारते वक्त एक्ट्रेस इमोशनल हो गई। इस दौरान का एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया है।

चूड़ा उतारते वक्त इमोशनल हुई एक्ट्रेस

फेमस अभिनेत्री सुरभि चंदना ने शादी के 2 महीने पूरे होने के बाद एक्ट्रेस में चूड़ा वंधना रस्म का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरभि की सास अक्षय तृतीया वाले दिन शादी का चूड़ा उतारती हुई दिखाई दे रही है। इस मोमेंट पर कभी एक्ट्रेस हंसती हुई दिखाई देती है तो कभी वह भावुक हो जाती है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा,’यह चूड़ा मेरी लाइफ का बेहद अहम हिस्सा बन गया था। इसका अपना एक फैन बेस है और अब अक्षय तृतीया के इस खूबसूरत मौके पर अपने दिल के टुकड़े को अलविदा कहने का समय आ गया था। ताकि इसे हमेशा के लिए संजोकर रख सकूं।’

सुने हाथों को देख इमोशनल हुई एक्ट्रेस

जिस समय सुरभि चंदना का चूड़ा उतारा गया उस दौरान वह अपने सुने हाथों को देखकर इमोशनल हो जाती है। आपको बता दें सुरभि चंदना ने 2 मार्च को अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी की थी। एक्ट्रेस ने करण शर्मा को 10 सालों तक डेट किया है। सुरभि चंदना इश्कबाज ,नागिन जैसे कई फेमस टीवी शो में नजर आ चुकी है।

Read More-इस बीमारी से जूझ रहे Priyanka Chopra के पति निक जोनस, दर्द से हुआ बुरा हाल