Saturday, December 20, 2025

‘मैं तुमसे वादा करता हूं कि…’, शीजान खान को आई तुनिषा शर्मा की याद, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

Sheezan Khan And Tunisha Sharma: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री तुनिषा शर्मा कि अचानक मौत ने सभी को हैरान कर दिया था। तुनिषा शर्मा ने शो अली बाबा के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। इस शो में शीजान और तुनिषा की जोड़ी ने लोगों के दिलों में अच्छी-खासी जगह बनाई थी। आज इस शो को 2 साल पूरे हो गए हैं। शो के 2 साल पूरे होने पर शीजान खान ने तुनिषा के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। इसी के साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है।

शीजान को आई तुनिषा की याद

शीजान खान ने सोशल मीडिया पर अली बाबा के सेट से ढेर सारी तस्वीरें शेयर की है। इसी के साथ उन्होंने इमोशनल कैप्शन भी लिखा है। शीजान ने लिखा,”मैं तुमसे वादा करता हूं कि सब ठीक हो जाएगा। तुम्हारे सिर पर बैठे शैतान, लकड़बग्घे छोटे हो जाएंगे और तुम बड़े हो जाओगे। मुश्किल दिन आएंगे लेकिन वो बीत जाएंगे, मैं वादा करता हूं। मुश्किल समय आएगा और तुम हार मान लेना चाहोगे। प्लीज ऐसा मत करो। लड़ो, जोर लगाओ, जारी रखो। क्योंकि सब ठीक हो जाएगा। मैं तुमसे वादा करता हूं।” शीजान ने तुनिषा के साथ कई रोमांटिक तस्वीर भी शेयर की है। वह फोटोस में उनका हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं और दोनों के चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल नजर आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheezan M Khan (@sheezan9)

तुनिषा की मां ने शीजान पर लगाया था आरोप

आपको बता दे तुनिषा ने दिसंबर 2022 में शो अली बाबा के मेकअप रूम में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। तुनिषा की मौत के केस में शीजान खान को जेल भी जाना पड़ा था। शीजान खान को मार्च 2023 में बेल मिल गई थी। एक्ट्रेस की मां ने शीजान पर आरोप लगाया था कि उनकी वजह से ही उनकी बेटी ने आत्महत्या की है। तनीषा की मौत से 15 दिन पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था।

Read More-बॉलीवुड से खफा है अनिरुद्ध आचार्य,कहा-‘पैसे के लिए गलत चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं’

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img