पैपराजी के साथ मजाक करती नजर आई रवीना टंडन की बेटी राशा, वायरल हो रहा वीडियो

राशा थडानी का एक पुराना वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में राशा थडानी पैपराजी के साथ मजाक करती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं।

103
Rasha Thadani

Rasha Thadani Video: बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री रवीना टंडन(Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी(Rasha Thadani ) बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। वह बहुत जल्द फिल्म में डेब्यू कर रही हैं। राशा थडानी अजय देवगन के भतीजे अमन के साथ ‘आजाद’ फिल्म में नजर आने वाली है। फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है। वहीं अब इसी बीच राशा थडानी का एक पुराना वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में राशा थडानी पैपराजी के साथ मजाक करती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं।

पैपराजी के साथ मजाक करती थी राशा

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पैपराजी से बातचीत करती हुई नजर आ रही है। पैपराजी रवीना टंडन की लाडली से पूछते हैं आप गणपति लाए थे? तो इस पर राशा कहती हैं,’हमारे घर पर नहीं होता है।’ फिर कैमरामैन कहते हैं,’आज तो अर्पिता मैम के यहां है आधी टीम उधर ही बैठी है।’ इस पर राशा हंसते हुए कहती हैं,’अच्छा तो जाइए ना।’ इस पर कैमरामैन कहते हैं,’जा रहे थे बस आपके लिए आ गए।’ राशा हंसते हुए कहती है- मैं मजाक कर रही थी थैंक्यू।’ रवीना टंडन की बेटी का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

खूबसूरत लगी रवीना टंडन की बेटी

इस दौरान रवीना टंडन की बेटी बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। राशा थडानी पिंक कलर के खूबसूरत सूट में नजर आ रही हैं उन्होंने ओपन हेयर से अपना लुक कंप्लीट किया हुआ है। आपको बता दे रवीना टंडन की बेटी राशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं उनके इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स है। अभी हाल ही में राशा को मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में स्पॉट किया गया था।

Read More-पति की मौत के बाद बुरी तरह से टूट गई थी शारदा सिन्हा, छोड़ दी थी जीने की इच्छा