Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने अपने पास सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। पिछले सीजन की तरह आईपीएल 2025 में भी मुंबई इंडियंस के कप्तानी हार्दिक पांड्या करने वाले हैं। इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के साथ तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। आकाश चोपड़ा के अनुसार मुंबई इंडियंस इस खिलाड़ी को अपने साथ शामिल कर सकती है।
मुंबई में शामिल होगा ये गेंदबाज
हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने बातचीत करते हुए कहा है कि मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में युजवेंद्र चहल पर दांव जरूर लगाएगी। जिसमें आकाश चोपड़ा ने कहा “MI पिछले सीजन बैटिंग पर बहुत ज्यादा निर्भर थी, जो हर बार औसत स्कोर से 20-40 रन अधिक बना रहे थे। इस बार उनकी पूरी बैटिंग लाइन अप में भारतीय प्लेयर और बॉलिंग लाइन अप में विदेशी प्लेयर हो सकते हैं, लेकिन उसमें कुछ भारतीय स्पिन गेंदबाज भी आ सकते हैं। MI युजवेंद्र चहल पर जरूर दांव खेलेगी।”
आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज है चहल
आईपीएल 2025 से पहले युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है। जबकि युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं क्योंकि युजवेंद्र चहल ने अभी तक आईपीएल के 160 T20 मैच में 205 विकेट ले चुकी हैं इसी के साथ ही स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं।
Read More-करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे कोहली, 10 साल में पहली बार ICC रैंकिंग में टॉप- 20 से हुए बाहर