जुड़वा बच्चों की मां बनी ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता, वीडियो शेयर कर श्रद्धा आर्या ने दी गुड न्यूज

कुंडली भाग्य(Kundali Bhagya) की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या ने 29 नवंबर को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। श्रद्धा आर्या के मां बनने पर सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

169
Shraddha Arya

Shraddha Arya Twins: ‘कुंडली भाग्य’ टीवी सीरियल में प्रीता का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुई श्रद्धा आर्या(Shraddha Arya) ने अपने फैंस को बहुत बड़ी गुड न्यूज दी है। श्रद्धा आर्य जुड़वा बच्चों की मां बन गई है उन्होंने यह जानकारी वीडियो शेयर कर दी है। कुंडली भाग्य(Kundali Bhagya) की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या ने 29 नवंबर को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। श्रद्धा आर्या के मां बनने पर सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

जुड़वा बच्चों की मां बनी श्रद्धा आर्या

टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री श्रद्धा आर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में श्रद्धा आर्या गोद में दोनों बच्चों को लेकर बैठी हुई नजर आ रही हैं। साथी उनके हॉस्पिटल रूम में लड़की और लड़के के बैलून लगे हुए हैं। श्रद्धा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,’दो नन्हीं खुशियों ने हमारे परिवार को पूरा कर दिया। हमारा दिल दोगुना भरा हुआ है।’ साथ ही उन्होंने#में बताया कि एक बेटा और एक बेटी है।

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Shraddha Arya (@sarya12) द्वारा साझा की गई पोस्ट

इसी साल सितंबर में की थी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट

श्रद्धा आर्या ने इसी साल सितंबर में प्रेग्नेंसी के अनाउंसमेंट की थी। श्रद्धा आर्या की शादी नेवी अफसर राहुल नागल के साथ नवंबर 2021 में हुई थी। वही श्रद्धा आर्या के मां बनने पर पूजा बनर्जी ने खुशी जताते हुए लिखा, ‘ओह माई सो सो क्यूट… नए पेरेंट्स को मुबारकबाद। दो एंजेल्स को ढेर सारा प्यार और ब्लेसिंग्स।’ कृष्णा मुखर्जी ने लिखा, ‘ओएमजी मुबारक।’

Read More-जया बच्चन के साथ दिखे धर्मेंद्र, तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘मेरी प्यारी गुड़िया…’