Nargis Fakhri Sister Arrested: ‘रॉकस्टार’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इस समय काफी सुर्खियों में बनी हुई है। नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी मुश्किलों में फस गई है। नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी पर हत्या का आरोप लगा है। आलिया पर उनके एक बॉयफ्रेंड और उनकी गर्लफ्रेंड की हत्या का आरोप लगा है। आलिया फाखरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आलिया फाखरी पर लगा हत्या का आरोप
एक रिपोर्ट के मुताबिक आलिया फाखरी ने न्यूयॉर्क के क्वींस के दो मंजिला गैरेज में आग लगा दी। इस आग में उनके एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उनकी गर्लफ्रेंड अनास्तासिया ‘स्टार’ एटिएन की मौत हो गई। पुलिस ने न्यूयॉर्क में आलिया को गिरफ्तार कर लिया है वही नरगिस की मां ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि वह किसी की हत्या कर सकती है। वह बहुत अच्छी इंसान है। जो हर किसी का ख्याल रखती है। वह हर किसी की मदद भी करती है।’
‘हमें कुछ जलने की बदबू आई थी’
घटनास्थल पर मौजूद एक गवाह ने पूरी कहानी बताई। गवाह ने बताया कि हमें कुछ जलने की बदबू आई थी,जब हमने बाहर जाकर देखा तो सीढ़ियों पर रखे सोफे जल रहे थे। ऐसे में उन दोनों की जान बचाने के लिए हमें आग से कूद कर जाना पड़ा।’ जब आलिया कहा करती थी कि वह उसका घर जला देगी और उसे मार डालेगी। लेकिन तब हम लोग उसकी बात को हंसी में डाल दिया करते थे। वही इस घटना से हर कोई हैरान है। आलिया को अभी तक क्रिमिनल कोर्ट से जमानत नहीं मिली है।