Kangana Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत मंडी लोकसभा सीट से सांसद हैं। कंगना रनौत हमेशा अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों कंगना रनौत अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कंगना रनौत पॉलिटिक्स और एक्टिंग दोनों की दुनिया में बैलेंस बनाने की कोशिश कर रही हैं। वहीं अब इसी बीच कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बहुत बड़ा शिकवा किया है। कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जो चर्चा में आ गया है।
कंगना रनौत को है पीएम से ये शिकवा
मंडी लोकसभा सीट से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उनसे सवाल किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में यह मशहूर है कि जो भी पॉलिटिक्स में नए आते हैं वह उन्हें गाइड करते हैं। इस सवाल पर कंगना रनौत ने जवाब देते हुए कहा कि,’फिर तो मुझे बहुत ज्यादा शिकवा है। एक तो मैं कब से उनसे मीटिंग मांग रही हूं। ऊपर से आप कह रहे हैं वह सभी से मिलते हैं… मुझे अभी तक उनसे मिलने का समय नहीं मिला।’
कई बड़े स्टार की फिल्में करने से मना कर चुकी है कंगना
बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्म प्रमोशन के दौरान कहा था कि वह कई बड़े एक्टर्स के साथ फिल्म करने से मना कर चुकी हैं। रणबीर कपूर तो संजू के लिए उनके घर पर भी गए थे। लेकिन कंगना ने रणबीर कपूर की फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। आपको बता दे कंगना रनौत के फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर कंगना रनौत काफी जोरों से प्रमोशन कर रही हैं।
Read More-अचानक वनराज शाह ने छोड़ा ‘अनुपमा’ टीवी शो,एक्टर सुधांशु पांडे ने खुद किया खुलासा