Anupama TV Show: ‘अनुपमा’ टीवी शो काफी दिनों से दर्शन को का मनोरंजन कर रहा है। अनुपमा में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ‘अनुपमा’ टीवी शो में सुधांशु पांडे रूपाली गांगुली गौरव खन्ना जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। किसी भी ‘अनुपमा’ टीवी शो के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। ‘अनुपमा’ सीरियल में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने शो को छोड़ दिया है। इस बात की जानकारी खुद सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी है।
सुधांशु पांडे ने छोड़ा अनुपमा शो
‘अनुपमा’ टीवी सीरियल जब से शुरू हुआ तब से ही सुधांशु पांडे वनराज शाह के किरदार में नजर आ रहे थे। सुधांशु पांडे नेगेटिव किरदार में दिख रहे थे। लेकिन उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से अच्छी खासी पहचान बना ली है। वही अभी से भी सुधांशु पांडे ने अपने फैंस को बुरी खबर सुनते हुए कहा है कि वह अनुपमा टीवी शो छोड़ रहे हैं। सुधांशु ने वीडियो शेयर करते हुए कहा,’हेलो दोस्तों। जैसा मैंने वादा किया था, मै लाइव आ गया हूं। घर की बालकनी में बैठा हूं क्योंकि अंदर मेरे डॉगी को ट्रेन किया जा रहा है। आप सभी को मेरा बहुत नमस्कार। मैं आज अपने दिल की बातें करना चाहता हूं। जो लोग मुझे इतने सालों से प्यार-सम्मान देते आए हैं, तो उनके प्रति मेरी एक जिम्मेदारी बनती है। बैंड बॉयज का कमबैक हो गया है। मैं वापस बैंड बायज के साथ जुड़ गया हूं। पहला गाना रिलीज हो गया है और खूब प्यार मिल रहा है। आगे भी वीडियोज आने वाले हैं। अब वैसा रूप दिखेगा जो आपने पहले न देखा होगा न सोचा होगा।’
View this post on Instagram
मैं अब अनुपमा शो का हिस्सा नहीं हूं-सुधांशु पांडे
सुधांशु पांडे ने अपने फैंस को बड़ी जानकारी देते हुए कहा,’मैं पिछले 4 साल से अनुपमा टीवी शो से जुड़ा हुआ हूं। उस किरदार के लिए मुझे बहुत सारा प्यार और नाराजगी मिली पर वह नाराजगी मेरे लिए प्यार ही है। क्योंकि अगर आप नाराज नहीं होते तो मुझे लगता कि मैं काम अपना सही ढंग से नहीं कर रहा हूं। आप लोगों ने बहुत सपोर्ट किया है। आज मैं थोड़े भारी दिल से यह बताना चाहता हूं कि मैं अब अनुपमा शो का हिस्सा नहीं हूं। मैंने इसी रक्षाबंधन से उस शो को छोड़ दिया है। मैं अब अनुपमा में वनराज शाह नहीं प्ले कर रहा हूं आप लोगों के प्यार के लिए धन्यवाद और सॉरी क्योंकि मुझे अचानक ऐसा डिसीजन लेना पड़ा।’ आपको बता दे सुधांशु पांडे अनुपमा के एक्स पति वनराज शाह का किरदार निभा रहे थे।
Read More-मुंबई पुलिस के सामने सलमान खान ने दिखाया ‘जलवा’, स्टेज पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल