केन्या से लौटी दलजीत कौर! एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट, एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखा दर्द

दलजीत कौर अपने ससुराल केन्या गई हुई है। अब इसी बीच दलजीत कौर इंडिया वापस लौट आई है इस दौरान दलजीत कौर के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती है। दलजीत कौर के साथ उनके पिता भी नजर आए हैं।

137
Dalljiet Kaur

Dalljiet Kaur: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री दलजीत कौर (Dalljiet Kaur इन दिनों अपने पति निखिल पटेल (Nikhil Patel) से अलग होने की अफवाहों को लेकर चर्चा में बनी हुई है। पिछले दिनों कहा जा रहा था कि दलजीत कौर अपने ससुराल केन्या गई हुई है। अब इसी बीच दलजीत कौर इंडिया वापस लौट आई है इस दौरान दलजीत कौर के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती है। दलजीत कौर के साथ उनके पिता भी नजर आए हैं।

एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखी मायूसी

टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री दलजीत कौर अभी हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर सपोर्ट की गई है इस दौरान दलजीत कौर के साथ उनके पिता भी नजर आए हैं। दलजीत कौर ने पैपराजी को पोज तो दिए लेकिन उनके चेहरे पर दर्द साफ दिखाई दे रहा था। दलजीत का और को इस तरह अकेले मुंबई लौटते देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं की एक्ट्रेस और उनके पति के बीच अभी भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DALLJIET KAUR ੴ (@kaurdalljiet)

दलजीत कौर की पहली शादी भी रही थी असफल

आपको बता दे दलजीत कौर की पहली शादी शालीन भनोट के साथ 2009 में हुई थी। एक्ट्रेस को अपनी पहली शादी में घरेलू शोषण का सामना करना पड़ा था साल 2015 में दलजीत कौर ने शालीन भनोट से तलाक ले लिया शालीन भनोट और दलजीत कौर का एक बेटा भी है जो दलजीत कौर के पास रहता है। वहीं अब दलजीत कौर की दूसरी शादी भी 1 साल के अंदर ही टूटने के कगार पर पहुंच गई है।

Read More-सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की खबरें हुई कंफर्म! एक्ट्रेस ने पूनम ढिल्लो को भेजा वेडिंग कार्ड