Shrijita De Wedding: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री श्रीजिता ने अभी हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम पेप के साथ दोबारा शादी की है। उन्होंने साल 2023 में क्रिश्चियन वेडिंग की थी और आप कुछ समय पहले उन्होंने बंगाली वेडिंग की है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि तस्वीर सामने आने के बाद एक्ट्रेस के पति माइकल को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। जिसका एक्ट्रेस ने बहुत ही करारा जवाब दिया है।
जूते पहन कर फेरे लेने पर ट्रोल हुए माइकल
आपको बता दे सोशल मीडिया पर जो तस्वीर सामने आई है उन्हें देखा जा सकता है कि श्रीजिता और उनके पति माइकल बंगाली वेडिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। सात फेरे लेने के दौरान माइकल जूते पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसे देखकर लोग भड़क उठे और कह रहे हैं कि आप लोगों ने रीति रिवाज को मजाक बना दिया है। अब इन सभी के बीच एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है और करारा जवाब दिया है।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने दिया जवाब
ट्रोलर्स को एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू देते हुए कहा कि,’जब हम मंदिर जाते हैं तो जूते बाहर खोल देते हैं लेकिन चर्च जाते वक्त ऐसा नहीं करते। ईश्वर दोनों जगह है। अग्नि और फेरे की इज्जत दिल में होनी चाहिए। जूतों और कपड़ों से इज्जत नहीं दिखती। बंगाली वेडिंग में तो शेरवानी भी नहीं पहनी जाती है। सूती धोती पहनी जाती है। कपड़ों से संस्कृति के लिए इज्जत नहीं दिखाई जाती।’ आपको बता दे एक्ट्रेस को इस बयान की वजह से भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
Read More-शादी के बाद आलिया कश्यप ने शेयर कर दी हनीमून की तस्वीरें, बिकिनी पहन ढाया कहर






