Hina Khan: पहलगाम हमले से पूरा देश दुखी है। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है। वही इस आतंकी हमले के बाद हिना खान दर्द में है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया है। कैंसर से जूझ रही हिना खान (Hina Khan) ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए हिंदुओं से माफी भी मांगी है।
पहलगाम हमले से आहत है हिना खान
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वह इस हमले के बाद बहुत ही दुखी हैं। उन्होंने आतंकवादियों को संवेदनशील कहा। हिना ने लिखा, ‘मुस्लिम होने के नाते मैं अपने हिंदू भाई बहनों और सभी भारतीयों से माफी मांगती हूं। जिन लोगों ने जान गवाही भारतीय और एक मुसलमान होने के नाते मेरा दिल टूट गया है। इस हादसे ने मेरी मेंटल हेल्थ को इफेक्ट किया है। मृतकों के प्रति संवेदना है।
View this post on Instagram
हिना खान ने हिंदुओं से की ये अपील
हिना खान ने आगे लिखा कि,’जिन्होंने यह हमला किया वह इंसान नहीं हो सकते कुछ मुसलमानों की हरकत की वजह से मैं शर्मिंदा हूं। मैं अपने हिंदू साथियों से अपील करती हूं कि हमें खुद से अलग ना करें। हम सभी भारत को अपना घर और मातृभूमि कहते हैं। अगर हम आपस में लड़ेंगे तो वही करेंगे जो वह चाहते हैं। हमें बांटना हमें लड़वाते रहना एक भारतीय होने के नाते हमें ऐसा नहीं होने देना चाहिए।
Read More-पहलगाम आतंकी हमले के बाद अरिजीत सिंह ने लिया बड़ा फैसला, कैंसिल किया म्यूज़िक कॉन्सर्ट