चलने में असमर्थ फिर भी बैसाखी के सहारे राजस्थान रॉयल्स को ट्रेनिंग दे रहे राहुल द्रविड़, देखें वीडियो

राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खिलाड़ियों की ट्रेनिंग सेशन का एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ बैसाखी के सहारे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं

2
rahul dravid

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है जिसको लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स ने नया कोच नियुक्त किया था। इस बीच राहुल द्रविड़ के जज्बे ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। क्योंकि चोटी पर होने के बाद भी उन्होंने टीम को ट्रेनिंग दी है।

राजस्थान को ट्रेनिंग दे रहे राहुल द्रविड़

राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खिलाड़ियों की ट्रेनिंग सेशन का एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ बैसाखी के सहारे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं पैर चोटिल होने के बाद भी राहुल द्रविड़ अभ्यास सत्र का हिस्सा बने हैं जहां पर उन्होंने युवा खिलाड़ियो से बातचीत की। राजस्थान रॉयल्स में सोशल मीडिया पर वीडियो को साझा करते हुए लिखा “मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बेंगलुरू में क्रिकेट खेलते समय चोट लगी थी । वह चोट से उबर रहे हैं और जयपुर में टीम से जुड़ेंगे।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

टीम इंडिया को बनाया था चैंपियन

राहुल द्रविड़ ने काफी लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग दी है भारतीय क्रिकेट टीम ने राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल में t20 विश्व कप 2024 का टूर्नामेंट खेला था जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम 17 साल बाद T20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी थी।

Read More-हां, यह दो है… मोहम्मद रिजवान की इंग्लिश का चहल ने उड़ाया मजाक, देखें मजेदार वीडियो