Anil Choudhary on Mohammed Rizwan: मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। पिछले काफी लंबे समय से लगातार मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान क्रिकेट टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हमेशा मैदान पर किसी ने किसी वजह से चर्चा में आ जाते हैं कभी तो पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर खराब फील्डिंग के कारण होते हैं तो कभी कुछ ऐसा कर देते हैं जिस कारण उनका मजाक बन जाता है। इसी बीच अंपायर अनिल चौधरी ने पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को लेकर गया है।
रिजवान को लेकर क्या बोल गए अनिल चौधरी?
भारत के दिग्गज अंपायर अनिल चौधरी से जब एक पॉड कास्ट के दौरान पाकिस्तानी विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान के बारे में पूछा गया तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा “हां मैंने उसके (मोहम्मद रिजवान) सामने अंपायरिंग की है ना। एशिया कप के दौरान मैंने उसके मैच में अंपायरिंग की थी। वह बहुत अपील करता है, करता रहे। मुझे तो साथी अंपायर ने भी बता दिया था अपील करता रहेगा ध्यान रखना। एक जोरदार अपील पर मेरे साथी अंपायर आउट देने ही वाले थे लेकिन फिर उनको मेरी बात का ख्याल आया और वो रुक गए। वह अपील नॉटआउट ही गई।वो ऐसे ही कबूतर की तरह कूदता रहता है।”
Umpire Anil Chaudhary on mohhmad rizwan fake appeal. pic.twitter.com/DR4lIbkEDM
— mufaddla parody (@mufaddl_parody) August 24, 2024
बांग्लादेश के खिलाफ खेली शानदार पारी
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए मोहम्मद रिजवान ने बहुत ही ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ पहली पहली में मोहम्मद रिजवान ने 239 गेंद का सामना करते हुए 171 रन की नाबाद पारी खेली है। इस पारी के दौरान मोहम्मद रिजवान के बल्ले से तीन छक्के और 11 चौके भी निकले हैं।
Read More-सूर्या को KKR ने दिया कप्तानी का ऑफर, मुंबई की बढ़ सकती है मुश्किलें