Home क्रिकेट ‘रिजवान कबूतर की तरह कूदता है…’ अंपायर ने सरेआम की पाक विकेटकीपर...

‘रिजवान कबूतर की तरह कूदता है…’ अंपायर ने सरेआम की पाक विकेटकीपर की बेइज्जती, देखें वीडियो

भारत के दिग्गज अंपायर अनिल चौधरी से जब एक पॉड कास्ट के दौरान पाकिस्तानी विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान के बारे में पूछा गया तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा “हां मैंने उसके (मोहम्मद रिजवान) सामने अंपायरिंग की है ना।

Anil Choudhary on Mohammed Rizwan

Anil Choudhary on Mohammed Rizwan: मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। पिछले काफी लंबे समय से लगातार मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान क्रिकेट टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हमेशा मैदान पर किसी ने किसी वजह से चर्चा में आ जाते हैं कभी तो पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर खराब फील्डिंग के कारण होते हैं तो कभी कुछ ऐसा कर देते हैं जिस कारण उनका मजाक बन जाता है। इसी बीच अंपायर अनिल चौधरी ने पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को लेकर गया है।

रिजवान को लेकर क्या बोल गए अनिल चौधरी?

भारत के दिग्गज अंपायर अनिल चौधरी से जब एक पॉड कास्ट के दौरान पाकिस्तानी विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान के बारे में पूछा गया तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा “हां मैंने उसके (मोहम्मद रिजवान) सामने अंपायरिंग की है ना। एशिया कप के दौरान मैंने उसके मैच में अंपायरिंग की थी। वह बहुत अपील करता है, करता रहे। मुझे तो साथी अंपायर ने भी बता दिया था अपील करता रहेगा ध्यान रखना। एक जोरदार अपील पर मेरे साथी अंपायर आउट देने ही वाले थे लेकिन फिर उनको मेरी बात का ख्याल आया और वो रुक गए। वह अपील नॉटआउट ही गई।वो ऐसे ही कबूतर की तरह कूदता रहता है।”

बांग्लादेश के खिलाफ खेली शानदार पारी

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए मोहम्मद रिजवान ने बहुत ही ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ पहली पहली में मोहम्मद रिजवान ने 239 गेंद का सामना करते हुए 171 रन की नाबाद पारी खेली है। इस पारी के दौरान मोहम्मद रिजवान के बल्ले से तीन छक्के और 11 चौके भी निकले हैं।

Read More-सूर्या को KKR ने दिया कप्तानी का ऑफर, मुंबई की बढ़ सकती है मुश्किलें

Exit mobile version