बांग्लादेश ने पाकिस्तान को घर में घुसकर धोया, 10 विकेट से जीता टेस्ट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट टीम मैच में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है।

142
pak vs ban

Pak vs Ban: पाकिस्तान दौरे पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा था। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट टीम मैच में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है।

पहली पारी में हुई थी रनों की बौछार

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी खूब बने थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन बना दिए थे और पारी घोषित करते थे इस दौरान पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान में 171 और शकील ने 141 रन की पारी खेली थी। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भी धमाकेदार वापसी की और पहली पारी में 565 रन बना दिए इस दौरान बांग्लादेश की तरफ से वजीरपुर रहीम ने 191 रनों की शानदार पारी खेली जिस कारण बांग्लादेश को 117 रनों की लीड मिल गई।

10 विकेट से जीता मैच

दूसरी पारी में बांग्लादेश के घातक गेंदबाजी के खिलाफ पाकिस्तान के सभी बल्लेबाज बुरी तरह से फेल साबित हुए क्योंकि पाकिस्तान के सभी बल्लेबाज दूसरी पारी में सिर्फ 146 रनों के स्कोर पर ढेर हो गए। इसके बाद बांग्लादेश को जीत के लिए 30 रनों का छोटा सा लक्ष्य मिला जिसे बांग्लादेश में बिना कोई भी विकेट खोए आसानी से हासिल कर लिया। इसी तरह बांग्लादेश में पाकिस्तान के घरेलू मैदान रावलपिंडी में ही पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया है और टेस्ट सीरीज में बढ़त बना ली है।

Read More-सूर्या को KKR ने दिया कप्तानी का ऑफर, मुंबई की बढ़ सकती है मुश्किलें