Friday, January 23, 2026

भारत की जीत पर पड़ोसी मुल्क में टूटी TV, पाकिस्तान की हार पर बौखलाई फैंस

Ind vs Pak: 23 फरवरी 2025 को एक बार फिर से दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हुए हैं जहां पर पाकिस्तान और भारत दोनों देशों के फैंस इस मुकाबले को देखने पहुंचे हैं। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के फैंस के अरमानों पर पानी फेर दिया है और पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर कर दिया है।

पाकिस्तान में टूटी टीवी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस को उम्मीद होती है कि पाकिस्तान टीम भारत के खिलाफ मुकाबले जीतेगी लेकिन ज्यादातर पाकिस्तान के फैंस को निराशा ही हाथ लगती है। एक बार फिर से जब भारत ने पाकिस्तान को हराया तो पाकिस्तान के फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी रिपोर्ट कर रहे होते हैं तभी तभी अचानक एक युवक टीवी फोड़ने लगता है पहले वह डंडे से टीवी को पड़ता है जिसके बाद वह ईंट और पत्थर से टीवी फोड़ देता है। इसके बाद वह रिपोर्टर फैंस को समझता है और कहता है कि “ बात सुनो, क्या मसला हुआ है आपको। एक मिनट मेरी बात तो सुनो, क्या हो गया? ऐसे ना करो, एक मिनट ये सब रोक दो। इधर बहुत सारे लोग खड़े हैं, इससे तमाशा ही बनेगा और ऐसा करना ठीक नहीं है। अरे अंकल जी”

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से हुआ बाहर

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम ही चैंपियन ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है क्योंकि पाकिस्तान को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में हराकर पाकिस्तान के फैंस का चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया है और पाकिस्तान पूरी तरह से चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट के फाइनल की रेस से बाहर हो चुका है।

Read More-टीम इंडिया की जीत पर क्या बोले IIT बाबा? पाकिस्तान के जीतने की थी भविष्यवाणी

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img