स्टार्क और रसेल की गेंदबाजी फिर वेंकटेश का अर्धशतक… ऐसे IPL 2024 की चैंपियन बनी KKR

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 के सीजन की चैंपियन बन गई है। हैदराबाद में आईपीएल के फाइनल में केकेआर के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

146
KKR

KKR vs SRH: आईपीएल 2024 का टूर्नामेंट अब खत्म हो चुका है। आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला हैदराबाद और कोलकाता के बीच चेन्नई में खेला गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ना सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में हराकर इतिहास रच दिया है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 के सीजन की चैंपियन बन गई है। हैदराबाद में आईपीएल के फाइनल में केकेआर के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

113 पर ऑलआउट हुई हैदराबाद

आईपीएल 2024 के फाइनल में हैदराबाद की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है। क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता में बहुत ही घातक गेंदबाजी की है। क्योंकि हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 2 और ट्रेविड हेड 0 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान हैदराबाद के लिए फाइनल में कप्तान पैट कमिंस 24 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे हैं। इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने 2 और आंद्रे रसेल ने तीन विकेट लिए हैं इसके अलावा हर्षित राणा के खाते में भी दो विकेट आए। जिस कारण हैदराबाद टीम की पारी 113 रनों के स्कोर पर 18.3 ओवर में ऑल आउट हो गई।

केकेआर ने 8 विकेट से जीता मैच

सनराइजर्स हैदराबाद की खराब बल्लेबाजी के बाद कोलकाता को जीत के लिए आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में 114 रनों का छोटा सा स्कोर मिला। इसके बाद आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनर बल्लेबाज रहमुउल्लाह गुरबाज ने 39 रन की महत्वपूर्ण पारी के लिए इसके अलावा वेंकटेश अय्यर ने भी 26 गेंद में 52 रन बनाकर शानदार अर्धशतक लगाया है। जिस कारण कोलकाता 10.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 114 रन बना दिए और आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया।

Read More-फाइनल से पहले अय्यर और कमिंस ने आईपीएल ट्रॉफी के साथ कराया फोटोशूट, देखें तस्वीरें