Wednesday, December 3, 2025

ये बल्लेबाज T20 विश्व कप में बनाएगा का सबसे ज्यादा रन! स्टीव स्मिथ ने किया बड़ा दावा

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले t20 विश्व कप 2024 के टूर्नामेंट में दुनिया की कई धुरंधर बल्लेबाज खेल रहे हैं। T20 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ t20 विश्व कप 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। स्टीव स्मिथ के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम का यह स्टार बल्लेबाज t20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बना सकता है।

स्टीव स्मिथ ने की बड़ी भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने हाल ही में t20 विश्व कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर स्टीव स्मिथ के अनुसार विराट कोहली विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। स्टीव स्मिथ ने भविष्यवाणी करते हुए कहा “मेरे हिसाब से इस बार टूर्नामेंट में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। उन्होंने आईपीएल में विस्फोटक प्रदर्शन किया था। वे फॉर्म में भी है. मुझे लगता है कि वे टीम इंडिया के लिए कमाल दिखा देंगे।”

आईपीएल 2024 में दिखाया था कमाल

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली को आईपीएल 2024 के टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए देखा गया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप भी जीती थी। विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाया था। विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में 741 रन बनाए थे।

Read More-T20 विश्व कप में कमबैक को तैयार हैं Hardik Pandya, नेट प्रैक्टिस का वीडियो हो रहा वायरल

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img