IPL 2025: एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग का टूर्नामेंट भारत में आयोजित होने जा रहा है आईपीएल 2025 की शुरुआत कल से होने वाली है। आईपीएल के दौरान कई बार मैदान पर खिलाड़ियों और अंपायर के बीच कई फैसलों को लेकर बहस हो जाती है। कई बार खिलाड़ी वाइड बॉल और नो बॉल पर अंपायर के फैसले से खुश नहीं होते हैं जिसको लेकर बीसीसीआई ने रिव्यू का नियम जारी किया है था जिसमें नो बॉल और वाइड बॉल के लिए खिलाड़ी रिव्यू ले सकता था। अब आईपीएल 2025 में बीसीसीआई एक नई तकनीक जोड़ने वाला है। जिसको लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई है।
आईपीएल में जुड़ेगी नई तकनीकी
आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में नो बॉल और वाइट बॉल के सही फैसले को लेकर बीसीसीआई नई तकनीक जारी कर रहा है जिसको लेकर एक सूत्र ने कहा “जब बल्लेबाज क्रीज के अंदर खड़ा होगा, तब उसकी कमर की ऊंचाई, कंधों की ऊंचाई और सिर की ऊंचाई का माप लिया जाएगा। इस डाटा को उस सिस्टम में अपलोड किया जाएगा, जिसे हॉक-आई ऑपरेटर इस्तेमाल करते हैं। यह ऑपरेटर थर्ड अंपायर के साथ बैठता है। इससे कमर तक की ऊंचाई वाली फुलटॉस गेंद, बाउंसर, नो बॉल और वाइड बॉल का पता चलता हैं। खिलाड़ियों से लिया गया डाटा, उन्हीं के मुताबिक बल्लेबाजी के समय फुलटॉस गेंदों और अन्य फैसलों में मददगार होगा।”
कल से होगा 18वां सीजन शुरू
अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 17 सीजन खेले जा चुके हैं अब आईपीएल 2025 में इसका 18वां सीजन शुरू होने वाला है। कल 22 मार्च से कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला खेला जाएगा जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने होने वाले हैं।
Read More-मां को लेकर वाशिंगटन सुंदर ने दिखाया प्यार, सीने पर बनवाया टैटू