ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटों से घायल टीम इंडिया, शुभमन गिल का अंगूठा हुआ फ्रैक्चर, पहले टेस्ट से होंगे बाहर?

विराट कोहली के भी छोटे होने की खबरें सामने आ रही थी। इसी बीच शुभमन गिल ने भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं। क्योंकि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुरू शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच से चोटिल हो गए हैं।

82
team india

Ind vs Aus: टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए प्रैक्टिस में जुटे हैं। ऑस्ट्रेलिया की पिच तेज गेंदबाजों को काफी मदद देती है। पर्थ की पिच पर पहला टेस्ट खेला जाएगा। यहां पर गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिलती है। जिससे बल्लेबाजों को काफी दिक्कत होती है। पहले टेस्ट मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोट का शिकार हो चुके हैं। केएल राहुल का सरफराज खान को चोट लग गई थी वहीं विराट कोहली के भी छोटे होने की खबरें सामने आ रही थी। इसी बीच शुभमन गिल ने भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं। क्योंकि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुरू शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच से चोटिल हो गए हैं।

चोटिल हुए गिल

इसी बीच एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है जिससे भारतीय टीम मुश्किल में पड़ती हुई दिखाई दे रही है क्योंकि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल शुभमन गिल प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि शुभमन गिल का अंगूठा फ्रेक्चर हो गया है। लेकिन बीसीसीआई की तरफ से अभी तक के सेटल होने पर कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

पहले टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

आमतौर पर फैक्चर को ठीक होने में कम से कम 14 दिन का समय लगता है। जिस कारण पहले टेस्ट मुकाबले के लिए शुभमन गिल का फिट होना लगभग ना के बराबर है। जिस कारण शुभमन गिल पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर रह सकते हैं। खान की अभी तक बीसीसीआई में कुछ भी साफ नहीं किया है। लेकिन अगर शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच से बाहर होते हैं तो दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं। क्योंकि उन्होंने कई मौके पर अच्छा प्रदर्शन किया है।

Read More-बेटे के जन्म के बाद पहला टेस्ट खेलेंगे रोहित? सामने आई बड़ी अपडेट