BGT में शमी के खेलने की उठी मांग, पूर्व कप्तान बोले ‘उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरनी चाहिए…’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी को शामिल करने की मांग की है।

94
md shami

Mohammed Shami: टीम इंडिया के कई शानदार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया गए हुए हैं और 22 नवंबर से होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। लेकिन माना जा रहा था कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका मिलेगा लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी को शामिल करने की मांग की है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएं शमी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा बयान दिया है। सौरव गांगुली ने कहा “हां, मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजूंगा। उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने की जरूरत नहीं है। मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजूंगा, भले ही वह पर्थ टेस्ट से चूक जाए। वह गेंदबाजी करते रहते हैं। उन्हें उड़ान भरनी चाहिए। उन्होंने आज भी गेंदबाजी की है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए अगली उड़ान में होना चाहिए।”

चोट से वापसी कर रहे हैं मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारत के लिए आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में खेलते हुए नजर आए थे जिसके बाद वह चोट के कारण लगभग 1 साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे हैं लेकिन आते ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है और खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए फि साबित कर लिया है।

Read More-ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटों से घायल टीम इंडिया, शुभमन गिल का अंगूठा हुआ फ्रैक्चर, पहले टेस्ट से होंगे बाहर?