Rahul Dravid on Stampede: राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच हैं राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल में भारतीय टीम 17 साल बाद T20 क्रिकेट की चैंपियन बनी थी क्योंकि टीम इंडिया ने साल 2024 में है t20 विश्व कप का खिताब जीता था उसे समय भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ थे। हाल ही में राहुल द्रविड़ ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सेलिब्रेशन में हुए हादसे पर पहली बार अपना रिएक्शन दिया है जिसमें राहुल द्रविड़ ने बेंगलुरु भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
बैंगलोर हादसे पर क्या बोले राहुल द्रविड़?
राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सेलिब्रेशन में हुए हादसे पर बड़ा बयान दिया है जिसमें राहुल द्रविड़ ने कहा “यह काफी निराशजनक है। बहुत दुखद। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ। यह शहर खेलों का शौकीन है। मैं इसी शहर से हूं। यहां लोग क्रिकेट ही नहीं, बाकी खेलों को भी पसंद करते हैं। यहां लोग फुटबॉल टीम और कबड्डी टीम को भी फॉलो और पसंद करते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैन काफी बड़ी संख्या में हैं। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। घटना में मारे गए लोगों के परिवारों और घायलों के प्रति मेरी संवेदना है।”
राजस्थान के हेड कोच थे द्रविड़
जून साल 2024 में राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया से कोचिंग कार्यकाल खत्म हो गया था जिसके बाद आईपीएल 2025 में राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स से जुड़ गए। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ को हेड कोच बना दिया। हालांकि राजस्थान रॉयल्स टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में अच्छा नहीं रहा। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में प्ले ऑफ में भी जगह नहीं बना पाई।