चौथे टेस्ट में R Ashwin ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, 35वीं बार टेस्ट में खोला पंजा

भारतीय टीम ने पूरी तरह से चौथे टेस्ट मैच में अपना कब्जा बना लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। रविचंद्रन अश्विन ने चौथे टेस्ट मैच में 5 विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए हैं।

181
R Ashwin

R Ashwin: इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच चौथा टेस्ट मैच बहुत ही रोमांचक रहा है क्योंकि शुरुआत में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को बैक फुट पर धकेल दिया था लेकिन भारत ने बल्लेबाजी के बाद अपने घातक स्पिन गेंदबाजी से इंग्लैंड को बैक फुट पर कर दिया है और भारतीय टीम ने पूरी तरह से चौथे टेस्ट मैच में अपना कब्जा बना लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। रविचंद्रन अश्विन ने चौथे टेस्ट मैच में 5 विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए हैं।

अश्विन ने पूरे किए फाइव विकेट हॉल

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में सा ने सिर्फ एक विकेट लिया था लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बहुत ही घातक गेंदबाजी करते हुए भारत की शानदार वापसी कराई है। आर अश्विन चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 15.5 ओवर गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 51 रन देकर 5 विकेट लिए हैं। इसके साथ यह रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट करियर का 35वा 5 विकेट हाल है। इससे पहले अश्विन ने 34 बार यह कारनामा किया है।

कर ली अनिल कुंबले की बराबरी

क्योंकि अभी तक भारत के लिए सबसे ज्यादा बार टेस्ट क्रिकेट में फाइव विकेट हर लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज था। अब अश्विन ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 9वे गेंदबाज बन गए हैं इस लिस्ट में पहले नंबर पर 800 टेस्ट विकेट लेने वाले श्रीलंका क्रिकेट टीम के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन है।

Read More-CSK के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के साथ हुआ फ्रॉड, ऑनलाइन ऑर्डर किया खाना लेकिन फिर…