Saturday, December 20, 2025

Prasiddh Krishna बने भारत की हार के सबसे बड़े विलेन, भारतीय गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Ind vs Aus: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ t20 सीरीज का अपना तीसरा t20 मैच खेला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा t20 मैच हाई स्कोरिंग रहा है। आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 222 रनों का विशाल स्कोर बनाया लेकिन उसके बावजूद भी भारतीय टीम को मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम की हार का सबसे बड़ा विलेन यह गेंदबाज साबित हुआ है।

इस गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

भारती के टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा t20 मुकाबले बहुत ही खराब रहा है। क्योंकि प्रसिद्ध कृष्णा ने t20 फॉर्मेट में गेंदबाजी करते हुए मैच चार ओवर में 68 रन खर्च कर दिए। ऑस्ट्रेलिया टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी। लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय टीम के लिए 21 रन नहीं बचा पाए जिस कारण आस्ट्रेलिया ने इस मैच को जीत लिया। इसके साथ प्रसिद्ध कृष्ण के नाम टीम इंडिया के लिए t20 फॉर्मेट में सबसे महंगा स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता मैच

भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 गेंदों में 123 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। जिस कारण भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे t20 में 223 रनों का विशाल स्कोर स्कोर बोर्ड पर लगाया था। लेकिन बाद में भारतीय टीम की खराब गेंदबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को पांच विकेट से जीत लिया है। इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने 48 गेंद में 104 रनों की विस्फोटक पारी खेली है और ऑस्ट्रेलिया को जिताया है।

Raed More-Ind vs Aus: तीसरे T20 में बल्लेबाज मचाएंगे गदर या गेंदबाजों का रहेगा बोलबाला? जानें कैसी रहेगी गुवाहाटी की पिच

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img