Thursday, December 4, 2025

चोट के कारण वैशाखी पर चल रहा था खिलाड़ी, जरूरत पड़ने पर टीम के लिए की बल्लेबाजी

Eng vs Aus: क्रिकेट मैच के दौरान कई बार खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान चोटिल हो जाते हैं। जिस कारण उन्हें मैच से ही बाहर होना पड़ता है। कई बार खिलाड़ियों की चोट इतनी गंभीर होती है कि वह महीनों तक क्रिकेट मैच नहीं खेल पाते। आपको बता दें कि इस समय ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच के बीच में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बावजूद भी उन्होंने जरूरत पड़ने पर अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी की है।

नाथन लियोन ने चोटिल होने के बाद भी की बल्लेबाजी

आपको बता दें कि आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खतरनाक स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। इंग्लैंड के बल्लेबाज की कैच लेने के चक्कर में ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक की स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन के पैर में गंभीर चोट लग गई जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा। चोट के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन बैसाखी के सहारे चलते हुए देखे गए हैं। लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पास नाथन लियोन के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं बचा तब नाथन लियोन ने अपने देश के लिए बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और चोटिल होने के बावजूद भी इंग्लैंड के खतरनाक गेंदबाजों का सामना किया।

100वां टेस्ट खेल रहे नाथन लियोन

आपको बता दें कि नाथन लियोन का नाम ऑस्ट्रेलिया के सबसे शानदार खिलाड़ियों में लिया जाता है। नाथन लियोन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अपना 100वां इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेल रहे हैं। लेकिन नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपने 100वें इंटरनेशनल मैच में ही चोटिल हो गए हैं जिस कारण अब उन्हें इस मैच से बाहर भी होना पड़ सकता है।

Raed More-पहली बार वेस्टइंडीज के बिना खेला जाएगा World Cup, ICC टूर्नामेंट से बाहर हुई दो बार की चैंपियन टीम

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img